Saturday, May 5, 2018

Rail Ticket Reservation Will Be Partially Closed On Saturday And Sunday - शनिवार-रविवार को रेल टिकट बुक कराना है तो ये पढ़ लें ये खबर, इन समय पर बंद रहेगा रिजर्वेशन

[ad_1]






एजेंसी, नई दिल्ली
Updated Sat, 05 May 2018 11:25 AM IST





भारतीय रेलवे



भारतीय रेलवे







ख़बर सुनें






उत्तर रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे और उत्तर पूर्व रेलवे का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम शनिवार और रविवार को आंशिक तौर पर बंद रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि दोनों दिन करीब तीन घंटे यह सुविधा बंद रहेगी। 


आरक्षण सेवा शनिवार 5 मई को रात 10:30 से 12:15 बजे तक और 6 मई को सुबह 5:15 से 6:25 बजे तक बंद रहेगी। 

उत्तर रेलवे के एक बयान में कहा गया है कि नियमित इलेक्ट्रिकल रखरखाव के कारण यात्री आरक्षण की सुविधा प्रभावित रहेगी। 

रेलवे की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि नियमित इलेक्ट्रिकल रखरखाव के कारण यात्रियों की होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए, यात्री आरक्षण की सुविधा 139 सेवा हमेशा मौजूद रहेगी।





[ad_2]

Source link

No comments:

Post a Comment