न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू
Updated Sat, 05 May 2018 09:29 AM IST
ख़बर सुनें
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने वाले हैं। चुनाव से पहले मतदाताओं को अपनी तरफ करने के लिए भाजपा और कांग्रेस पूरी कोशिश कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां करके लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को पीएम मोदी चार रैलियां करेंगे। जिसमें कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की सीट शिमोगा की शिकारपुरा भी शामिल है।
बुधवार से लगातार पीएम मोदी कर्नाटक में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले गुलबर्गा और बेल्लारी के बाद पीएम मोदी ने बंगलूरू में चुनावी रैली को संबोधित किया था। वहीं शुक्रवार को पीएम हसन जिले के नीलामंगला, चिकमंगलुरु की शिमोगा, मंगलुरु और हावेरी जिले के गडग में चुनावी रैली करेंगे। अपनी रैली की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आज फिर से मुझे कर्नाटक की अपनी बहनों और भाईयों के साथ जुड़ने का मौका मिला है। राज्य की चार रैलियों को संबोधित करुंगा।
बुधवार से लगातार पीएम मोदी कर्नाटक में चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। इससे पहले गुलबर्गा और बेल्लारी के बाद पीएम मोदी ने बंगलूरू में चुनावी रैली को संबोधित किया था। वहीं शुक्रवार को पीएम हसन जिले के नीलामंगला, चिकमंगलुरु की शिमोगा, मंगलुरु और हावेरी जिले के गडग में चुनावी रैली करेंगे। अपनी रैली की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आज फिर से मुझे कर्नाटक की अपनी बहनों और भाईयों के साथ जुड़ने का मौका मिला है। राज्य की चार रैलियों को संबोधित करुंगा।
पहले पीएम कर्नाटक में 15 रैलियां करने वाले थे मगर आशंका के अनुसार अब वे 21 रैलियों को संबोधित कर सकते हैं। इससे पहले बेल्लारी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा था कि कांग्रेस का आखिरी किला भी ध्वस्त होना तय है। राज्य की सिद्धारमैया सरकार पर हमला करते हुए मोदी ने बंगलूरू को सिलिकॉन वैली से गार्बेज सिटी और वैली ऑफ सिन में तब्दील करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने बेल्लारी को बदनाम करने की पूरी कोशिश की है। उनके इस बयान पर कांग्रेस ने विरोध जताया था।
Today once again I have the opportunity of connecting with my sisters and brothers of Karnataka. Would be addressing four rallies across the state. @BJP4Karnataka https://t.co/GcfIhMRJmA
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2018
[ad_2]
Source link
No comments:
Post a Comment